
जलियांवाला बाग़ कितना बदल गया?
BBC
अमृतसर में जलियांवाला बाग़ परिसर के जीर्णोद्धार के बाद इसका पुराना रूप बदल गया है. इस मुद्दे पर लगातार चर्चा और बहस हो रही है.
अमृतसर में जलियांवाला बाग़ परिसर के जीर्णोद्धार के बाद इसका पुराना रूप बदल गया है. इस मुद्दे पर लगातार चर्चा और बहस हो रही है. 28 अगस्त को भारत के प्रधानमंत्री ने इसका उद्घाटन किया. यहां अब कई बदलाव हुए हैं. यहां संग्रहालय स्थापित किए गए हैं और लाइट एंड साउंड शो भी शुरू किया गया है जो 13 अप्रैल, 1919 की घटना को प्रदर्शित करेगा. आरोप लगाए जा रहे हैं कि जीर्णोद्धार के बाद पुराना रूप बदल दिया गया है. देखिए यह रिपोर्ट. वीडियोः रविंदर सिंह रॉबिन और राजन पपनेजा (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News