जलसा की शूटिंग के दौरान अच्छी नहीं थी विद्या बालन और शेफाली शाह की केमिस्ट्री, नहीं करते थे मस्ती मज़ाक, ना होती थी बात!
ABP News
इन दिनों विद्या बालन और शेफाली शाह दोनों ही फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई दिखीं और इनकी केमिस्ट्री देख हर कोई हैरान रह गया. ये दोनों सहेलियों की तरह नजर आईं.
अमेजन प्राइम वीडियो पर एक और क्राइम ड्रामा थ्रिलर दर्शकों का रोमांच बढ़ाने के लिए आ रही है. फिल्म का नाम है जलसा. जिसमें विद्या बालन और शेफाली शाह मुख्य भूमिकाओं में होंगीं. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ जिसे लोगों ने खूब पसंद किया क्योंकि ये ट्रेलर सस्पेंस और मिस्ट्री से भरपूर है उस पर फिल्म में दो दमदार अदाकाराओं की एंट्री रोमांच बढ़ाने के लिए काफी है.
इन दिनों विद्या और शेफाली दोनों ही फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई दिखीं और इनकी केमिस्ट्री देख हर कोई हैरान रह गया. ये दोनों सहेलियों की तरह नजर आईं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान इनकी केमिस्ट्री बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी बल्कि ये तो आपस में बात करती थीं और ना ही मस्ती मज़ाक. हाल ही में एक इंटरव्यू में ये बात खुद विद्या ने बताई है. दरअसल, इनकी ऐसी केमिस्ट्री के पीछे भी एक खास वजह थी.