
जलवायु परिवर्तन: IPCC रिपोर्ट से हम ये 5 बातें सीख सकते हैं
BBC
संयुक्त राष्ट्र की जलवायु परिवर्तन पर रिपोर्ट एक बड़ा प्रभाव डाल सकती है. हमारे पर्यावरण संवाददाता मैट मैकग्राथ इसके कुछ महत्वपूर्ण हिस्सों पर प्रकाश डाल रहे हैं.
जलवायु परिवर्तन बहुत व्यापक स्तर और तेज़ी से हो रहा है. लेकिन भविष्य में क्या होगा, ये हमपर निर्भर है. जो लोग पश्चिम में रहते हैं, उनके लिए हमारे ग्रह के गर्म होने से पैदा होने वाले ख़तरे का असर अब बहुत दूर नहीं है और ये सिर्फ दूर-दराज के लोगों पर असर नहीं डालेगा. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के डॉ फ्राइडेरिक ओटो जो कि जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के आईपीसीसी के कई लेखकों में से हैं, कहते हैं, "जलवायु परिवर्तन भविष्य की समस्या नहीं है, ये मौजूदा समस्या है और सारी दुनिया पर असर डाल रही है." डॉ फ्राइडेरिक ओटो का इस विश्वास के साथ दावा करना ही इस नए रिपोर्ट की असली ताकत है. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के प्रोफेसर आर्थर पीटरसन ने बीबीसी न्यूज़ से कहा, "मुझे लगता है कि एक भी तरह की नई आश्चर्यजनक बात सामने नहीं आई है, यह अत्यधिक दृढ़ता है जो इसे अब तक की सबसे मजबूत आईपीसीसी रिपोर्ट बनाती है."More Related News