![जलवायु परिवर्तन से दुनिया के एक तिहाई खाद्य उत्पादन पर मंडरा रहा खतरा, नए रिसर्च में अनुमान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/16/2744c44dc9d65d316a41b9b2d73dbce8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जलवायु परिवर्तन से दुनिया के एक तिहाई खाद्य उत्पादन पर मंडरा रहा खतरा, नए रिसर्च में अनुमान
ABP News
नए रिसर्च में सिर्फ इसका आंकलन किया गया है कि कैसे वैश्विक खाद्य उत्पादन प्रभावित होगा अगर ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को बिना कटौती के छोड़ दिया जाता है. बारिश और शुष्कता में बदलाव की तरह गर्म जलवायु विशेष तौर पर दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीका के क्षेत्र में खाद्य उत्पादन के लिए खतरा है. ये ऐसे इलाके भी हैं जो बदलती परिस्थितियों के अनुकूल होने की क्षमता कम रखते हैं.
नए आंकड़े बताते हैं कि अगर ग्रीन हाउस गैसों का बढ़ना उनके वर्तमान दर से जारी रही, तो सदी के अंत तक एक तिहाई वैश्विक खाद्य उत्पादन को खतरा होगा. रिसर्च के मुताबिक, दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण खाद्य उत्पादन के कई इलाकों तापमान की वृद्धि का सामना होगा और अगर तापमान करीब 3.7 सेल्सियस बढ़ता है, तो अप्रत्याशित रूप से बारिश के पैटर्न में बदलाव आएगा. जलवायु परिवर्तन से एक तिहाई खाद्य उत्पादन खतरे मेंMore Related News