जलवायु परिवर्तन से इंसानों को ख़तरा: यूएन
BBC
इंसानों के लिए ख़तरे की घंटी है पृथ्वी का बढ़ता हुआ तापमान, संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में दुनिया को चेतावनी- अगर अभी नहीं संभले तो आएंगी भयानक आपदाएं.
जलवायु परिवर्तन से जुड़ी संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक़ धरती का औसत तापमान साल 2030 तक 1.5 डिग्री सेल्सियस बढ़ जाएगा और इस शताब्दी के अंत तक समुद्र का जलस्तर लगभग दो मीटर तक बढ़ सकता है. इस रिपोर्ट को कई देशों की सरकार के लिए वेकअप कॉल माना जा रहा है. लेकिन इसके साथ ही ये उम्मीद भी जताई गई है कि ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में बड़ी कटौती करके बढ़ते तापमान को नियंत्रित किया जा सकता है. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News