जलवायु परिवर्तन: भारत कोयले के बिना क्यों नहीं रह सकता है?
BBC
दुनियाभर में कई देश भारत को कार्बन उत्सर्जन करने के लिए कह रहे हैं लेकिन उसकी इस राह में सबसे बड़ी बाधा कोयला है जो उसकी ऊर्जा की ज़रूरत भी है.
भारत दुनिया का ऐसा तीसरा सबसे बड़ा देश है जो बड़े पैमाने पर जीवाश्म ईंधनों को निकालता है और उसमें भी वो सबसे अधिक कोयला निकालता है.
दुनिया के बड़े देश मांग कर रहे हैं कि कोयले का खनन कम किया जाना चाहिए तो यह भारत जैसे तेज़ी से विकास कर रहे देश के लिए कितना मुश्किल है कि वो अपने सबसे महत्वपूर्ण ऊर्जा के स्रोत को खो दे?
भारत में जलवायु परिवर्तन से जुड़ी चुनौतियों को ऐसे समझा जा सकता है कि 2006 में मेरी शौनक नामक एक युवा व्यवसायी से बात हुई थी.
उन्होंने कहा था, "भारतीयों से ही क्यों कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए कहा जाता है जबकि पश्चिम दशकों से पृथ्वी को प्रदूषित कर रहा है और लाभ उठाया है."
वो तेज़-तर्रार उद्यमी मुंबई की एक जूते की फ़ैक्ट्री के मालिक थे, उन्होंने स्वीकार किया था कि ये हवा में गंदी हवाएं भर रहा है.