जलवायु परिवर्तन: चाय के बाग़ानों में बिगड़ रहे हैं हालात
BBC
अत्यधिक गर्मी, नमी की कमी और कम बारिश ने चाय बागान उद्योग के लिए खतरे की घंटी बजा दी है.
भारत में चाय के कुल उत्पादन का लगभग आधा असम में होता है और देश की कुछ बेहतरीन चाय असम में ही बनती हैं. लेकिन हाल के वर्षों में देखे गए मौसम के बदलावों ने इस राज्य के चाय बागानों को प्रभावित किया है.
यहां न केवल चाय के उत्पादन में गिरावट आई है बल्कि इस बात को लेकर चिंता बढ़ रही है कि कैसे जलवायु परिवर्तन ने प्रसिद्ध असम चाय की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है.
चाय की पत्तियों को जीवित रहने के लिए एक विशेष प्रकार की जलवायु परिस्थितियों की ज़रुरत होती है. लेकिन अत्यधिक गर्मी, नमी की कमी और कम बारिश ने चाय बागान उद्योग के लिए खतरे की घंटी बजा दी है.
बीबीसी संवाददाता राघवेंद्र राव और वीडियो जर्नलिस्ट पीयूष नागपाल ने असम के गोलाघाट ज़िले में चाय बागानों के हालात देखे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)