![जलवायु परिवर्तन का भारत पर असर](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/13808/production/_121308897_p0b1mdx8.jpg)
जलवायु परिवर्तन का भारत पर असर
BBC
2015 में क्लामेट चेंज को लेकर पेरिस समझौता हुआ था. मक़सद कार्बन गैसों का उत्सर्जन कम कर दुनियाभर में बढ़ रहे तापमान को रोकना.
2015 में क्लामेट चेंज को लेकर पेरिस समझौता हुआ था. मक़सद कार्बन गैसों का उत्सर्जन कम कर दुनियाभर में बढ़ रहे तापमान को रोकना ताकि ये 1.5 से 2 डिग्री सेल्सियस से ज़्यादा न बढ़ने पाए.
इसके बाद दुनिया के देशों ने स्वेच्छा से अपने लिए लक्ष्य तय किए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
More Related News