जलवायु परिवर्तन: अपने जंगलों को कैसे बचा पाएंगे हम - दुनिया जहान
BBC
जंगलों को बचाने की हमारी रणनीति क्या वाकई कारगर है. साल 2030 तक वनक्षेत्र बढ़ाने का जो लक्ष्य है क्या हम वो हासिल कर पाएंगे.
दक्षिण अमेरिका के 60 लाख वर्ग किलोमीटर के इलाक़े में अमेज़न के वर्षावन फैले हुए हैं. ये जंगल पूर्व में अटलांटिक सागर से लेकर पश्चिम में एंडीस पर्वत श्रंखला और उत्तर में गाइना हाइलैंड्स से लेकर दक्षिण में ब्राज़ील के पठारों तक फैले हैं.
दुनिया की ऑक्सीजन की ज़रूरत का 15 फीसदी से अधिक पूरा करते हैं. हाल के सालों में ये वर्षावन आग और पेड़ों की कटाई के कारण चर्चा में रहे हैं.
आग लगने की 67 फीसदी घटनाएं उन इलाक़ों में हुईं जहां पेड़ों की कटाई की गई थी. वर्ल्ड वाइल्डलाइफ़ फंड के आकलन के अनुसार हाल ऐसा ही रहा तो 2030 तक अमेज़न के 27 फीसदी जंगल ख़त्म हो जाएंगे.
भारत की बात करें तो देश की 7 लाख वर्ग किलोमीटर भूमि वनक्षेत्र है जो देश के कुल भौगोलिक क्षेत्र का क़रीब 21 फीसदी है. यहां विकास योजनाओं, उद्योग, सड़क और सिंचाई परियोजनाओं के अलावा आग, वनक्षेत्र के कम होने का बड़ा कारण है.
साल 2014 में वैश्विक समुदाय में इस बात पर सहमति बनी कि 2020 तक पेड़ों की कटाई को कम से कम आधा और 2030 तक इसे पूरी तरह ख़त्म किया जाएगा. लेकिन ये लक्ष्य हासिल नहीं हो सका.