![जलवायु परिवर्तनः क्या भारत लक्ष्य को हासिल कर पाएगा?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/1743E/production/_121249259_gettyimages-1231813272.jpg)
जलवायु परिवर्तनः क्या भारत लक्ष्य को हासिल कर पाएगा?
BBC
क्या भारत सरकार अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए ट्रैक पर है? हमारी रियलिटी चेक टीम ने समझना जाहा कि भारत ने अब तक क्या किया है.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत वर्ष 2070 तक कार्बन उत्सर्जन को नेट ज़ीरो करने के लक्ष्य को हासिल कर लेगा. हालाँकि, ग्लासगो में जलवायु परिवर्तन पर शिखर सम्मेलन में देशों से अपेक्षा की जा रही थी कि वो इस लक्ष्य को 2050 तक पूरा कर लें.
भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार्बन उत्सर्जक देश है, पहले नंबर पर चीन है, फिर अमेरिका. यूरोपीय संघ को एक साथ लेने पर भारत की गिनती चौथे नंबर पर होती है.
तेज़ी से बढ़ती जनसंख्या और कोयले और तेल पर निर्भर अर्थव्यवस्था के कारण भारत में उत्सर्जन तेज़ी से बढ़ने की उम्मीद है और इसे रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की ज़रुरत है.
भारत ने समग्र रूप से उत्सर्जन की कमी के लिए लक्ष्य रखने से कतराता रहा है. भारत का कहना है कि औद्योगिक देशों को इसका अधिक भार उठाना चाहिए क्योंकि उनका उत्सर्जन में अधिक हिस्सा रहा है.