
जर्मनी बाढ़ के बाद की स्थिति से कैसे जूझ रहा, देखिए- तस्वीरें
BBC
जर्मनी के बाढ़ प्रभावित इलाक़ों में मलबा हटाने का काम चल रहा है, लेकिन बाढ़ से हुई तबाही को ठीक करने में महीनों लगेंगे.
जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल हाल ही में जर्मनी के बाढ़ प्रभावित इलाक़ों का दौरा करने पहुँचीं, जहाँ उन्होंने घोषणा की कि "कुछ ही दिनों के भीतर सरकारी ऐड मुहैया कराई जायेगी." उन्होंने जर्मनी में आयी बाढ़ को 700 साल की 'सबसे बुरी बाढ़' बताया. उन्होंने कहा कि "एक ही चीज़ है जिसे देखकर संतोष होता है, वो ये कि हमारे लोगों में एकजुटता का भाव क़ायम है." उन्होंने अपने इस दौरे में कुछ बेघर हुए लोगों से बात की. उन्होंने लोगों को हिम्मत बंधाई. जर्मनी के बाढ़ प्रभावित इलाक़ों में डोनेशन देने वाले और ऐड पहुँचाने वाले कई समूह देश के विभिन्न हिस्सों से काम करने के लिए पहुँचे हैं.More Related News