जर्मनी को हराकर गोल्पोस्ट पर क्यों बैठे श्रीजेश? ऐतिहासिक जीत के नायक ने खुद बताया इसके पीछे की वजह
ABP News
अपना आखिरी ओलंपिक खेलने वाले भारतीय टीम के दीवार श्रीजेश की सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई वायरल. गोल पोस्ट पर दिखे बैठे.
ओलंपिक में 41 सालों के बाद भारतीय मेंस हॉकी टीम को आखिरकार मेडल अपने नाम किया है. भारत ने आज हुए कांस्य पदक के मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से हराकर यह इतिहास रचा है. पिछले चार दशकों से ओलंपिक में मेडल न जीत पाने दंश भारतीय हॉकी झेल रही थी. इस दंश की समाप्ति आज हुई है. भारतीय हॉकी टीम के इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्म का माहौल है. भारत के इस जीत में अहम किरदार निभाने वाले पूर्व कप्तान और विश्व के शानदार गोलकीपरों में शुमार पीआर श्रीजेश का वर्षों से ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना आज जाकर पूरा हुआ. अपना आखिरी ओलंपिक में उतरे पीआर श्रीजेश के लिए यह ऐतिहासिक जीत के मायने को आप उस तस्वीर से ही समझ सकते हैं, जिमें वह गोल्पोस्ट पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. भारत के इस स्टार गोलकीपर की यह तस्वीर सोशल मीडया पर भी खूब वायरल हो रही है.More Related News