जर्मनी: कोरोना शुरू होने के बाद से पहली बार ऐसे हालात
BBC
जर्मनी में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 50 हज़ार से ज़्यादा मामले आए हैं.
जर्मनी कोरोना की चौथी लहर से जूझ रहा है. हालात ये हैं कि पिछले 24 घंटे में वहां 50 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आए हैं. महामारी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है. डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि यही हाल रहा, तो अस्पतालों में मरीज़ों के लिए जगह नहीं बचेगी.
अब वहां उन लोगों पर सख़्ती बढ़ रही है, जिन्होंने कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई है. ऐसे लोग अब बार और रेस्तरां जैसी जगहों पर नहीं जा पाएंगे. बीबीसी की बर्लिन संवाददाता जेनी हिल सेक्सनी स्टेट पहुंची, जहां जर्मनी में सबसे कम लोगों ने वैक्सीन लगवाई है. देखिए ये रिपोर्ट.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
More Related News