![जरीन खान ने दिखाया 'डोंट रश' का नया वर्जन, एक्ट्रेस का जिम Video हुआ वायरल](https://c.ndtvimg.com/2021-04/kfnhb8_zareen-khan_625x300_03_April_21.jpg)
जरीन खान ने दिखाया 'डोंट रश' का नया वर्जन, एक्ट्रेस का जिम Video हुआ वायरल
NDTV India
जरीन खान (Zareen Khan Gym Video) वीडियो में अलग-अलग वर्कआउट करती नजर आ रही हैं और साथ ही फैन्स को फिटनेस का महत्व भी समझा रही हैं.
बॉलीवुड के साथ-साथ पंजाबी इंडस्ट्री में भी जरीन खान (Zareen Khan) खूब धमाल मचा रही हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैन्स का दिल जीतती नजर आती हैं. जरीन खान (Zareen Khan) ने अब अपना एक जिम वीडियो शेयर किया है और साथ ही 'डोंट रश' (Don't Rush) का नया वर्जन भी इजाद किया है. जरीन खान (Zareen Khan Gym Video) वीडियो में अलग-अलग वर्कआउट करती नजर आ रही हैं और साथ ही फैन्स को फिटनेस का महत्व भी समझा रही हैं.More Related News