
जय शाह ने बताया कहां आयोजित होगा अगली बार IPL , बोले-मजेदार होगा अगला सीजन
NDTV India
जय शाह ने कहा कि अभी कुछ दिनों में मेगा ऑक्शन होने जा रहा है और इसके बाद अगला सीजन और भी रोमांचक हो जाएगा
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 ( IPL 2022) के 15वें सीजन का आयोजन भारत में ही होगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) द्वारा चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में इस बात की जानकारी दी. बीसीसीआई सचिव ने कहा, 'मुझे पता है कि आप चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक में खेलते हुए देखना चाहते हैं और ऐसा जल्दी ही होने वाला है.' उन्होंने कहा, 'आईपीएल के 15वें सीजन का आयोजन भारत में होगा और दो नई टीमों के जुड़ने से यह पहले से और रोमांचक होगा. हमारे सामने मेगा ऑक्शन होने वाला है और ऐसे में नए समीकरण देखना दिलचस्प होगा.
More Related News