
जय जवान शो पर पहुंचे सिद्धार्थ-कियारा, एक्टर ने कहा- सीमा पर जवानों की मेहनत दिखाती है ‘शेरशाह’
NDTV India
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवानी ने बीएसफ के जवानों से मुलाकात की. इस दौरान दोनों सितारों ने जवानों के साथ मिलकर खूब मस्ती की और उनके सभी सवालों के जवाब भी दिए.
12 अगस्त को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवानी की मोस्ट अवेटेड फिल्म शेरशाह रिलीज हो गई है. विष्णुवर्धन के निर्देशन में बनी यह फिल्म कारगिल युद्ध के नायक विक्रम बत्रा की कहानी है. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवानी ने NDTV की टीम के साथ ‘जय जवान' कार्यक्रम में बीएसफ के जवानों से मुलाकात की. इस दौरान दोनों सितारों ने जवानों के साथ मिलकर खूब मस्ती की और उनके सभी सवालों के जवाब भी दिए. इसी के कुछ खास अंश हम आपके लिए लेकर आए हैं.More Related News