
"जया बच्चन BJP के खिलाफ बोल सकती हैं, लेकिन मेरे खिलाफ कभी नहीं बोलेंगी": बाबुल सुप्रियो
NDTV India
BJP ने केंद्रीय मंत्री और सांसद बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) को टॉलीगंज विधानसभा सीट से टीएमसी के दिग्गज प्रत्याशी अरूप बिस्वा के खिलाफ उतारा है.
पश्चिम बंगाल की टॉलीगंज विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार काफी दिलचस्प हो गया है. कलाकार और राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) यहां केंद्रीय मंत्री और BJP सांसद बाबुल सुप्रियो के खिलाफ प्रचार करने आई हैं. बाबुल सुप्रियो से जब सोमवार को इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जया बच्चन बीजेपी के खिलाफ तो बोल सकती हैं, लेकिन वो मेरे खिलाफ कभी नहीं बोलेंगी. पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए तीसरे चरण का चुनाव 6 अप्रैल को होना है. जबकि इसी दिन तमिलनाडु, असम, केरल और पुदुच्चेरी में भी चुनाव होना है.More Related News