![जया प्रदा के सामने भारती सिंह ने खोली मिथुन चक्रवर्ती की पोल, बताया दादा की फरमाइश पर बैठाई जाती हैं आंटियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/14/d42705df5e8ffb9b7db07cf83db0bb88_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जया प्रदा के सामने भारती सिंह ने खोली मिथुन चक्रवर्ती की पोल, बताया दादा की फरमाइश पर बैठाई जाती हैं आंटियां
ABP News
हुनरबाज शो में अक्सर भारती सिंह को मिथुन चक्रवर्ती के संग मजे लेते हुए देखा जाता है. अब लाइव शो में भी भारती सिंह ने दादा की पोल खोल कर रख दी.इस दौरान स्पेशल गेस्ट जया प्रदा भी मौजूद थीं.
कॉमेडियन भारती सिंह प्रेग्नेंट हैं, प्रेग्नेंसी में भी उन्हें खूब काम करते हुए देखा जा रहा है. इन दिनों वो पति हर्ष लिंबाचिया के संग हुनरबाज शो होस्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं. शो में अक्सर भारती सिंह को जजेस के संग मस्ती-मजाक करते हुए देखा जाता है. अब हाल ही में शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में भारती सिंह शो की स्पेशल गेस्ट जया प्रदा के सामने मिथुन चक्रवर्ती की पोल खोलती हुई दिखाई दे रही हैं. जया प्रदा को वीडियो में भारती बताती हुई दिखाई दे रही हैं कि मिथुन चक्रवर्ती की फरमाइश पर उनके पीछे कई सारी लड़कियों के बीच में तीन आंटियों बैठा करती थीं, और उन्हीं से से एक दादा के लिए सीटियां बजाती थीं.
लेकिन वो अब यहां नहीं हैं क्योंकि उनके घर में क्लेश हो गया है. उनपर पति ने केस कर दिया है, ऐसे में वो कोर्ट के चक्कर काटने चंडीगढ़ गई हैं. जया प्रदा इस बाद को सुनकर हंसने लगती हैं. भारती से मिथुन कहते हैं,करना क्या चाहती है तू, बता दें ये तू एक बार.भारती सिंह इसके बाद जया से पूछती हैं आपने तो दादा के संग बहुत काम किया है, कैसे थे ये? जया इस पर कहती हैं कि शूटिंग के दौरान डांसर्स के साथ दादा खूब बातचीत किया करते हैं.