जयशंकर ने जब भारत को नसीहत देने पर अमेरिका और यूरोप को सुनाई खरी-खरी
BBC
जयशंकर ने यूरोप और अमेरिका पर चीन के आक्रामक व्यवहार की अनदेखी करने और तालिबान के साथ समझौता कर 'अफ़ग़ानिस्तान को संकट में धकेलने' का आरोप लगाया है.
यूक्रेन के खिलाफ़ रूस की आक्रामकता की निंदा ना करने को लेकर पश्चिमी देशों की आलोचना झेल रहे भारत ने मंगलवार को यूरोप और अमेरिका पर पलटवार किया और उन पर सालों से एशिया में चीन के आक्रामक व्यवहार की अनदेखी करने और तालिबान के साथ समझौता कर 'अफ़ग़ानिस्तान को संकट में धकेलने' का आरोप लगाया.
जयशंकर ने कहा, "आपने यूक्रेन के बारे में बात की. मुझे याद है, एक साल से भी कम समय पहले, अफ़ग़ानिस्तान में क्या हुआ था, जहां नागरिकों को दुनिया ने एक संकट की ओर धकेल दिया."
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन देर लियेन के दौरे के एक दिन बाद विदेश मंत्री ने ये बयान दिया है. वॉन देर ने अपने दौरे के दौरान बूचा में हुई हत्याओं को "अंतरराष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन" बताया और कहा कि यूक्रेन में युद्ध के परिणाम न केवल यूरोप के भविष्य को निर्धारित करेंगे बल्कि भारत-प्रशांत क्षेत्र और पूरी दुनिया को "गहराई से प्रभावित करेंगे."
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सभी सदस्यों से स्थायी शांति के प्रयासों का समर्थन करने का आग्रह किया और भारत के समर्थन की अपील भी की.