
जयराम रमेश ने मोदी सरकार की टीकाकरण नीति पर उठाया सवाल, कहा- वास्तव में कोई नीति ही नहीं है
ABP News
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी बुधवार को केंद्र की वैक्सीनेशन पॉलिसी पर निशाना. उन्होंने काहा, 'भारत सबसे बड़ा टीका उत्पादक देश है. बीजेपी सरकार ने 12 अप्रैल को टीका उत्सव मना दिया, लेकिन टीके की कोई व्यवस्था नहीं की.'
नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार की टीकाकरण नीति को लेकर आलोचना की है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की टीकाकरण को लेकर कोई नीति ही नहीं है. जयराम रमेश ने ट्वीट किया, “मोदी की टीकाकरण नीति (खासतौर से 18-44 आयुवर्ग के लिए) वास्तव में कोई नीति ही नहीं है. यह अत्यंत अन्यायी है. टीकों की भारी कमी, कोविन बुकिंग को अनिवार्य करने की वजह से अधिकांश का छूट जाना, सुप्रीम कोर्ट में दिए गए सरकारी हलफनामे के अनुसार, 50 प्रतिशत वैक्सीन निजी अस्पतालों के लिए.”More Related News