जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में लेखकों से abp न्यूज की खास बातचीत, राणा सफ़्वी ने बताया क्यों स्मारकों पर लिखी किताब
ABP News
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में कई सारे लेखक और इतिहासकार शिरकत करने पहुंचे हैं. शब्दों को कागज पर उतारने वालों से एबीपी रूबरू हुआ और उनसे मुलाकात की.
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल बेहद शानदार तरीके से आयोजित किया जा रहा है. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में कई सारे लेखक शिरकत करने पहुंचे हैं. शब्दों को कागज पर उतारने वालों से एबीपी रूबरू हुआ और उनसे मुलाकात की. इसी कड़ी में इतिहासकार राणा सफ़्वी ने भी शिरकत की. उन्होंने कहा कि देश में अलग-अलग समुदाय, अलग-अलग तरह के लोग साथ मिलकर रहते हैं, जिस वजह से हमारी गंगा जमुनी तहजीब बनी हुई है. राना सफ़्वी ने हाल ही में एक किताब लिखी है 'ए सेंट ए फोक टेल एन्ड अदर स्टोरीज'.
उन्होंने इस किताब में कई ऐसे स्मारकों का जिक्र किया है, जो लोगों के बीच कम पहचाने गए हैं. सफ़्वी ने कई पहलुओं पर बात करते हुए बताया कि आखिर क्यों उन्होंने किताब का ऐसा विषय चुना. उन्होंने बताया कि ताजमहल के बारे में लोग जानते हैं, लेकिन मैंने उस बुरहानपुर का जिक्र नहीं आता, जहां मुमताज की मौत हुई थी. छह महीने जहां मुमताज को दफ्नाया गया. बाद में उनके ताबूत को आगरा लाया गया. उन्होंने कहा कि बुरहान में राजा जय सिंह की छतरी थी, जिसके बारे में भी लोग नहीं जानते हैं. ऐसे में एक कोशिश थी कि देश की ऐसी सांस्कृतिक विरासत भी लोगों के बीच पहुंचे, जिसके बारे में लोग कम जानते हैं. बुरहानपुर के बगल में ही असीरगढ़ फोर्ट भी मौजूद है.