जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में पत्रकार बेट्टे डैम ने रूस-यूक्रेन समेत तालीबन पर क्या कुछ कहा, जानिए
ABP News
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के तीसरे दिन डच खोजी पत्रकार बेट्टे डैम और ब्रिटिश विदेशी संवाददाता क्रिस्टीना लैम्ब के साथ एक खास सत्र में कई दिलचस्प बातें दर्शकों को सुनने को मिली.
आज हम एक ऐसे वक्त में जी रहे हैं जब पूरी दुनिया में लगातार कुछ न कुछ घट रहा है जिससे हर कोई प्रभावित है. रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध हो या तालीबान द्वारा काबुल पर कब्जा पूरी दुनिया में इन विषयों पर चर्चा हो रही है. ऐसे वक्त में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के तीसरे दिन डच खोजी पत्रकार बेट्टे डैम और ब्रिटिश विदेशी संवाददाता क्रिस्टीना लैम्ब के साथ एक खास सत्र में कई दिलचस्प बातें दर्शकों को सुनने को मिली.
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2022 में इतिहासकार और लेखक विलियम डेलरिम्पल के साथ बातचीत में दोनों ने इतिहास और अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स की अस्थिर स्थिति पर चर्चा की. बेट्टे डैम की नई किताब 'लुकिंग फॉर द एनिमी (2021)', तालिबान के एकांतिक सह-संस्थापक और नेता मुल्ला उमर को ट्रैक करने के लिए उसके पांच साल के लंबे प्रयास का नतीजा है.