जयपुर: पुजारी के शव को लेकर धरना पर बैठे बीजेपी सांसद, 7 दिन बाद भी नहीं हुआ अंतिम संस्कार
AajTak
यूपी के महुआ में पुजारी शंभु शर्मा के शव को लेकर बैठे बीजेपी सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा पुलिस को चकमा देकर शव को लेकर मुख्यमंत्री निवास के बाहर सिविल लाइन्स फाटक पर पहुंच गए हैं.
दौसा जिले के महवा में पुजारी शंभु शर्मा के शव को लेकर बेजीपी सांसद प्रदर्शन कर रहे हैं, जिस वजह से अभी तक पुजारी का अंतिम संस्कार नहीं हो सका है. शव को लेकर धरने पर बैठे बीजेपी सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा पुलिस को चकमा देकर शव को लेकर मुख्यमंत्री निवास के पास सिविल लाइन्स फाटक पर पहुंच गए. पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को भगाया, फिर बीजेपी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पुजारी के शव के साथ सिविल लाइन्स फाटक पर बैठ गए. डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जब तक पुजारी परिवार को इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक वह धरने से हटने वाले नहीं हैं. इनकी मांग है कि पुजारी की मौत की जांच हो और जो दोषी हैं उन्हें गिरफ्तार किया जाए. इसके अलावा राजस्थान में मंदिर की ज़मीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए.More Related News