
जयपुर: एक घर में ब्याही तीन बहनों की 'सामूहिक आत्महत्या' का मामला - प्रेस रिव्यू
BBC
राजस्थान में जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दूदू कस्बे के पास एक गांव में तीन महिलाओं और दो बच्चों के शव मिले हैं. पढ़ें, आज के अख़बारों की प्रमुख ख़बरें.
राजस्थान में जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दूदू कस्बे के पास एक गांव में तीन महिलाओं और दो बच्चों के शव मिले हैं. तीनों महिलाएं बहनें थीं और उनकी शादी एक ही परिवार के तीन भाइयों से हुई थी.
शनिवार को ये शव बरामद किए गए. इन शवों के मिलने के बाद से इलाक़े में तनाव की स्थिति है. ऐसा माना जा रहा है कि यह कथित दहेज प्रताड़ना का मामला है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के अनुसार, मृत पाई गई तीन महिलाओं में दो महिलाएं ममता मीणा (23) और कमलेश मीणा (20) गर्भवती भी थीं. इसके अलावा जिन दो बच्चों के शव मिले हैं उनमें से एक नवजात था और एक की उम्र महज़ चार साल थी. यह तीनों बहनों में सबसे बड़ी बहन कालू मीणा (27) के बच्चे थे.
अख़बार के मुताबिक़, मृत पाए गए सभी पांच लोग 25 मई से लापता थे और इस संबंध में उसी दिन एक शिकायत भी दर्ज कराई गई थी.
शनिवार को सुबह क़रीब साढ़े दस बजे के आसपास, एक कुएं के नज़दीक ये शव पाए गए. जिसके बाद राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की एक टीम ने दोपहर क़रीब दो बजे शव को अपने कब्ज़े में लिया.