जयदेव उनाडकट ने किया कोविड-19 पीड़ितों की मदद को इतनी रकम देने का ऐलान
NDTV India
IPL 2021: जयदेव ने अपने बयान में कहा, कोरोना संकट से जूझ रहे भारत में आक्सीजन कंसेंट्रेटर्स, दवाओं, अस्पताल में बिस्तरों, वेंटिलेटर की कमी है. उनाकट ने कहा, ‘हमारा देश संकट के दौर से गुजर रहा है. हम किस्मत वाले हैं कि क्रिकेट खेल पा रहे हैं. अपनों को खोना काफी कष्टदायक होता है.
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के एक करोड़ रुपये दान में देने के ऐलान के बाद धीरे-धीरे और क्रिकेटर भी कोविडकाल में मदद के लिए सामने आ रहे हैं. अब राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे और भारतीय सीमर जयदेव उनाडकट (Jaidev Unadkat) ने भी अपनी सैलरी का एक हिस्सा ऐसे मरीजों की मदद को देने की घोषणा की है, जिन्हें चिकित्सा संसाधनों की जरूरत है. गुजरात के 29 वर्षीय उनादकट को राजस्थान ने पिछले साल आईपीएल की नीलामी में तीन करोड़ रुपये में खरीदा था. उनादकट ने ट्वीट किया, ‘मैं अपने आईपीएल वेतन का दस फीसदी जरूरतमंदों को चिकित्सा सहायता के लिये दूंगा. मेरा परिवार यह सुनिश्चित करेगा कि मदद सही हाथों में पहुंचे, जय हिंद.' मतलब है कि जयदेव ने तीस लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है.More Related News