
जयंत चौधरी ने बीजेपी को घेरा, बोले- किसानों को लेकर संवेदनशील नहीं है सरकार
ABP News
जयंत चौधरी ने कहा कि अगर सरकार को किसानों की चिंता होती तो अब तक हल निकल चुका होता. उन्होंने कहा कि कहा कि कानून तो है, व्यवस्था कहीं भी नहीं है.
Jayant Chaudhary Mathura Visit: राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी आज मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी पार्टी के नेता योगेश नोहवार से मुलाकात की. योगेश नोहवार कुछ दिन पूर्व ही जेल से रिहा हुए थे. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जयंत चौधरी का भव्य स्वागत किया. इस दौरान जयंत चौधरी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. मोदी जी कभी गलत नहीं कर सकतेमीडिया से रूबरू होते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि ''आज भी जेवर टोल पर जो किसान धरने पर बैठे थे, मैं उनके पास बैठकर आ रहा हूं, किसानों ने अपनी संसद भी चलाई. 8 महीनों से किसान धरने पर बैठे हैं. 600 से अधिक किसान शहीद भी हुए, परंतु सरकार संसद में कहती है कि इस आंदोलन में किसी भी किसान की जान नहीं गई है.'' उन्होंने कहा कि जैसे सरकार कहती है कि ऑक्सीजन की कमी से उत्तर प्रदेश में कोई नहीं मरा है, अगर सरकार को किसानों की चिंता होती तो अब तक हल निकल चुका होता. सरकार के लोगों की जिद है कि, मोदी जी कभी गलत नहीं कर सकते. अपनी गलती मान नहीं सकते, पीछे हट नहीं सकते, जनता के आगे झुक नहीं सकते.More Related News