![जम्मू-श्रीनगर: रोशनी घोटाले में 9 जगहों पर CBI रेड, बैंक लॉकर, कैश समेत अवैध संपत्ति का खुलासा](https://c.ndtvimg.com/2021-03/el3e3vf_cbi-headquater-pti_640x480_16_March_21.jpg)
जम्मू-श्रीनगर: रोशनी घोटाले में 9 जगहों पर CBI रेड, बैंक लॉकर, कैश समेत अवैध संपत्ति का खुलासा
NDTV India
सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक, इस घोटाले में की जांच के दौरान कुछ तथ्य सामने आए जिसके बाद श्रीनगर एवं जम्मू में 9 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है.
केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने रोशनी घोटाले में श्रीनगर, जम्मू सहित नौ स्थानों पर रेड की है. सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक, इस घोटाले में की जांच के दौरान कुछ तथ्य सामने आए जिसके बाद श्रीनगर एवं जम्मू में 9 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है. जिसमें कश्मीर के दो तत्कालीन मण्डलीय आयुक्त; तत्कालीन उपायुक्त, श्रीनगर, तत्कालीन सहायक आयुक्त, नजूल और तत्कालीन तहसीलदार, नजूल, श्रीनगर और कुछ अन्य लोगों के ठिकाने शामिल हैं.More Related News