
जम्मू में वायुसेना स्टेशन के पास देखा गया ड्रोन, कल 200 मीटर की ऊंचाई पर देखी गई थी लाल रोशनी
ABP News
जम्मू में ड्रोन गतिविधियों में तेजी देखी जा रही है. पाकिस्तान बॉर्डर पर आए दिन ड्रोन या ड्रोन जैसी कोई वस्तु उड़ती हुई देखी जा रही है.
जम्मू में बुधवार रात को एक बार फिर ड्रोन देखा गया है. यह ड्रोन जम्मू में वायुसेना स्टेशन के पास बीती रात देखा गया. इससे पहले मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अरनिया सेक्टर में ड्रोन देखा गया था. बीएसएफ ने 200 मीटर की ऊंचाई पर देखी लाल रोशनीमंगलवार रात ही जवानों ने जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक उड़ने वाली वस्तु देखी थी. बीएसएफ ने बताया कि "13-14 जुलाई की रात को अरनिया सेक्टर में रात करीब नौ बजकर 52 मिनट पर अपने ही सैनिकों की ओर से दो सौ मीटर की ऊंचाई पर एक चमकती लाल रोशनी देखी गई. सैनिकों ने अपनी जगह से लाल रोशनी की ओर गोलीबारी की, जिसके कारण वह वापस लौट गया. हालांकि इस वस्तु के बारे में अब तक कुछ भी नहीं मिला."More Related News