जम्मू में एयरफोर्स स्टेशन पर आतंकी हमला, यूपी में 100 पर लड़ेगी ओवैसी की पार्टी और पीएम की 'मन की बात' पर राहुल का तंज़ | बड़ी खबरें
ABP News
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ गठबंधन करेगी. ओवैसी ने एलान किया कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन चुनाव में अपने 100 उम्मीदवार उतारेगी.
1. जम्मू शहर के अति संवेदनशील और अति सुरक्षित माने जाने वाले जम्मू एयर फोर्स स्टेशन के टेक्निकल एरिया में बीती रात दो धमाके हुए. पुलिस के मुताबिक दोनों धमाके लो इंटेंसिटी के थे, जिसमें एयरफोर्स में तैनात दो जवानों को चोटे आईं. पुलिस ने धमाकों में इस्तेमाल हुई विस्फोटक सामग्री को ड्रोन से गिराने की आशंका जताई है. https://bit.ly/3h8UdWC 2. आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ गठबंधन करेगी. ओवैसी ने एलान किया कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन चुनाव में अपने 100 उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने साफ किया कि उनकी पार्टी की किसी और पार्टी से चुनाव या गठबंधन के सिलसिले में कोई बात नहीं हुई है. https://bit.ly/3A3VWoDMore Related News