![जम्मू में आया तेज आंधी-तूफान, कई इलाकों में उखड़े पेड़, ट्रैफिक जाम](https://c.ndtvimg.com/2021-07/3e42ibsg_jammu-duststorm_625x300_03_July_21.jpg)
जम्मू में आया तेज आंधी-तूफान, कई इलाकों में उखड़े पेड़, ट्रैफिक जाम
NDTV India
Delhi को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि शहर में 7 जुलाई तक मानसून की कोई संभावना नहीं है.
जम्मू (Jammu Duststorm) में शुक्रवार रात तेज आंधी और तूफान का कहर दखने को मिला. इससे कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए. गवर्नमेंट हास्पिटल के पास भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जहां तेज आंधी के बाद चारदीवारी गिर गई और पेड़ गिर गया. हालांकि स्कूल-कॉलेज बंद होने से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. वहीं दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार को बरसात से पिछले कई दिनों से लू झेल रहे शहरवासियों को कुछ राहत मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि शहर में 7 जुलाई तक मानसून की कोई संभावना नहीं है.More Related News