
जम्मू: भीख मांगने वाली महिला की झोपड़ी से मिले नोटों से भरे बक्से, जानिए क्या है मामला
ABP News
दरअसल यह वाकया जम्मू-कश्मीर के राजौरी की है जहां एक बुजुर्ग महिला की झोपड़ी से 2,60,000 रुपये मिले हैं.
जिंदगी में लोग गुजारा करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. ऐसे में दो वक्त का खाना मिल सके इसके लिए कई लोग भीख तक मांगते हैं. उन्हें थोड़ा बहुत जो भी मिल जाता है उसी में वो खुश हो जाते हैं. मगर क्या आपने कभी सुना है कि किसी भीक मांगकर गुजारा करने वाले के घर में लाखों रुपये मिला हो..जी हां..ऐसा हुआ है. दरअसल यह वाकया जम्मू-कश्मीर के राजौरी की है जहां एक बुजुर्ग महिला की झोपड़ी से 2,60,000 रुपये मिले हैं. वार्ड मेंबर ने बताया, ''वे यहां 30 साल से रहती थीं. कल राजौरी से टीम आकर उनको वृद्धाश्रम ले गई. नगर पालिका की टीम को घर के कचरे में लिफाफों में नोट मिलने लगे.More Related News