![जम्मू: बीएसएफ ने गिरफ्तार किया पाकिस्तानी घुसपैठिया, चेतावनी के बावजूद ताराबंदी के पास आ पहुंचा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/9a0c51867a1d1f74a5b56aff929b5df9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जम्मू: बीएसएफ ने गिरफ्तार किया पाकिस्तानी घुसपैठिया, चेतावनी के बावजूद ताराबंदी के पास आ पहुंचा
ABP News
बीएसएफ ने जम्मू के सांबा सेक्टर में पाकिस्तान के एक घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है. चेतावनी देने के बावजूद सीमा के उस पार खड़ा घुसपैठिया लगातार अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हुई तारबंदी के पास आ रहा था.
जम्मू: बीएसएफ ने मंगलवार शाम जम्मू के सांबा सेक्टर में पाकिस्तान के एक घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है. इस घुसपैठिए के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. करीब 2 महीने पहले सीमा पर जारी युद्ध विराम की शर्तों का सम्मान करने की बात कहने वाले पाकिस्तान की कथनी और करनी में फर्क एक बार और सामने आया है. मंगलवार शाम जम्मू के सांबा सेक्टर में तैनात बीएसएफ के जवानों ने सीमा के उस तरफ कुछ हलचल देखी, चेतावनी देने पर सीमा के उस पार खड़ा घुसपैठिया लगातार अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हुई तारबंदी के पास आ रहा था.More Related News