
जम्मू: तापमान में बढ़ोतरी के बीच बिजली में बेतहाशा कटौती से लोग परेशान, सेहत भी प्रभावित
ABP News
जम्मू में पारा 45 डिग्री के पास जा पहुंचा है. ऐसी स्थिति में बिजली में बेतहाशा कटौती से लोग काफी परेशान हैं. बिजली नहीं होने की वजह से लोग गर्मी से बचने के लिए घरों से बाहर निकलते हैं और बाहर गर्म हवाओं की वजह से लू लग रही है.
जम्मू: बीते कुछ दिनों से जम्मू में तापमान लगातार 45 डिग्री से ऊपर जा रहा है, जिससे आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है. वहीं, जम्मू में बिजली की बेतहाशा कटौती ने भी लोगों को परेशान करके रखा हुआ है. हालांकि, जम्मू में मई का महीना लोगों के लिए मौसम के लिहाज से राहत भरा रहा लेकिन जून आते-आते गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए. जम्मू की शेर-ए-कश्मीर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में मौसम पर नजर रखने वाले डॉ महिंदर सिंह दावा है कि जून के महीने में इस बेतहाशा बढ़ी गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. डॉ महेंद्र के मुताबिक, कोरोना काल में इस तरह की गर्म हवाएं चलना लोगों के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि इन गर्म हवाओं के चलते लोगों को लू लग सकती है जो शरीर पर करोना जैसा ही असर डालती हैं. उनके मुताबिक, जम्मू में 9 जून के बाद मौसम ने अचानक करवट ली और पारा 45 डिग्री के पास जा पहुंचा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब जम्मू में बिजली की बेतहाशा कटौती हो रही है, ऐसे में गर्मी से बचने के लिए बाहर निकल रहे हैं और बाहर गर्म हवाओं के चलते उन्हें लू लग रही है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है.More Related News