
जम्मू: केंद्रीय मंत्री के घर के बाहर नियमितीकरण, बकाये की मांग कर रहे कामगारों पर लाठीचार्ज
The Wire
पिछले दो दशकों से विभिन्न विभागों में काम कर रहे 60,000 से अधिक दिहाड़ी कर्मी, आकस्मिक कामगार और अन्य कर्मचारी नौकरी नियमित करने व लंबित बकाया राशि जारी करने समेत कई मांगों को लेकर जम्मू और श्रीनगर में नियमित रूप से प्रदर्शन करते आ रहे हैं. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि वे सरकार के जिद्दी, कर्मचारी विरोधी रवैये से आजिज़ आ गए हैं. भाजपा नेताओं ने उन्हें सिर्फ बेवकूफ़ बनाया है.
जम्मू: जम्मू में पुलिस ने अपनी नौकरियां नियमित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन के तहत यहां केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के आवास की ओर बढ़ने की कोशिश में जुटे जलशक्ति विभाग के दिहाड़ी कर्मचारियों पर लाठीचार्ज किया.
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई में कोई घायल नहीं हुआ.
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले इकट्ठा हुए कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाते हुए गांधीनगर में सिंह के आवास की ओर बढ़ने लगे. वे मंत्री, उपराज्यपाल नीत प्रशासन एवं भाजपा पर उनकी सेवाएं नियमित करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध भी नारेबाजी कर रहे थे.
अधिकारियों के अनुसार, मंत्री के घर के बाहर बड़ी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और उन पर हल्का लाठीचार्ज किया लेकिन कोई घायल नहीं हुआ.