
जम्मू कश्मीर: 370 ख़त्म किए जाने के बाद से घाटी में निशाने पर बीजेपी नेता, अब तक 23 की हत्या
BBC
केंद्र सरकार ने अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को ख़त्म कर दिया था. इसके बाद से बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी के कई नेताओं को चरमपंथियों ने निशाना बनाया है.
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में संदिग्ध चरमपंथियों ने बीते मंगलवार बीजेपी नेता जावीद अहमद डार की गोली मार कर हत्या कर दी. डार पर चरमपंथियों ने उस समय गोलियां चलाईं जब वह अपने घर के बाहर मौजूद थे. बीजेपी का कहना है कि बीते दो वर्षों में कश्मीर घाटी में बीजेपी के 23 नेता और कार्यकर्ता मारे जा चुके हैं. बीजेपी प्रवक्ता के मुताबिक़, बीते एक वर्ष में सिर्फ़ कुलगाम ज़िले में ही सात बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है. बीजेपी के प्रवक्ता अल्ताफ़ ठाकुर ने डार की हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि चरमपंथी मासूम लोगों को निशाना बना रहे हैं. उनका कहना था कि डार कुलगाम ज़िले में एक चुनावी क्षेत्र के इंचार्ज थे. हाल के दिनों में कश्मीर में बीजेपी नेताओं की हत्याओं को लेकर राजनीतिक दलों ने सख़्त निंदा की है. पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने भी जावीद डार की हत्या की निंदा की. उन्होंने कहा है कि ऐसी हत्याओं के लिए कोई जगह नहीं है.More Related News