जम्मू कश्मीर: 23 से 29 अक्टूबर तक आज़ादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत आयोजित किए जाएंगे ये कार्यक्रम
ABP News
जम्मू-कश्मीर सरकार 23 से 29 अक्टूबर तक 'आज़ादी का अमृत महोत्सव भारत @ 75' के उत्सव के संबंध में, ‘Week of Iconic festivals’ मना रही है.
जम्मू-कश्मीर सरकार, 'आज़ादी का अमृत महोत्सव भारत @ 75' के उत्सव के संबंध में, केंद्र शासित प्रदेश में 23 से 29 अक्टूबर तक ‘Week of Iconic festivals’ मना रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्र के चल रहे मेगा आउटरीच कार्यक्रम के हिस्से के रूप में जम्मू और कश्मीर सांस्कृतिक और पर्यटन उत्सव के पहले संस्करण का उद्घाटन करेंगे. त्यौहार केंद्र शासित प्रदेश के विकास के लिए योजनाबद्ध तीन महीने के लंबे उत्सव का हिस्सा हैं.
पर्यटन महोत्सव की शुरुआत शनिवार को रूह-ए-सूफी उत्सव से होगी, जिसमें हाफिज नगमा, कलाम-ए-खुसरू, कलाम-ए-बाबा फरीद, कव्वाली, बाउल सूफी लोक, दरवेश सूफी नृत्य, पर प्रदर्शन शामिल होंगे. साथ ही हजीरी कथक सूफीवाद पर एक साहित्यिक संगोष्ठी और स्थानीय कला, सुलेख और सूफी परंपराओं की प्रदर्शनी भी जम्मू और कश्मीर की समृद्ध सूफी परंपराओं को प्रदर्शित करेगी.