
जम्मू कश्मीर: सेना ने स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का उठाया जिम्मा, खोले दो अलग-अलग कोविड सेंटर
ABP News
जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाके बारामुला और उरी में सेना ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया है.
कोरोना की दूसरी लहर इस बार शहरी इलाकों से निकल कर दूर दराज के गांव-देहात तक भी पहुंच चुकी है और बड़ी संख्या में कोरोना के मामले भी ऐसे इलाकों से आने लगे हैं. जम्मू-कश्मीर के दुर्गम इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव से लोगों को बहुत ज्यादा परेशानियां उठानी पड़ रही है साथ ही प्रशासन भी कुछ नहीं कर पा रही. वहीं, उत्तरी कश्मीर के सीमावर्ती इलाके-बारामुला और उरी में सेना ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया है. सेना ने बारामुल्ला और उरी में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए दो अलग-अलग कोविड सेंटर खोले है जहां पर एक साथ 20 मरीजों का उपचार हो सकेगा.More Related News