जम्मू कश्मीर: सीबीआई ने रिश्वत संबंधी आरोपों को लेकर सत्यपाल मलिक से पूछताछ की
The Wire
बीते वर्ष अक्टूबर में जम्मू कश्मीर और मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाए थे कि उन्हें जम्मू कश्मीर का राज्यपाल रहने के दौरान दो फाइलों को मंज़ूरी देने के बदले 300 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी. इस संबंध में बीते अप्रैल माह में सीबीआई ने दो मामले दर्ज किए थे.
नई दिल्ली: सीबीआई ने भ्रष्टाचार के दो मामलों के संबंध में मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से पूछताछ की है. एजेंसी ने जम्मू कश्मीर में दो परियोजनाओं में कथित अनियमितताओं के संबंध में इस साल अप्रैल में मामले दर्ज किए थे. यह अनियमितताएं तब हुई थीं जब मलिक जम्मू कश्मीर के राज्यपाल थे.
गौरतलब है कि अक्टूबर 2021 में मलिक ने दावा किया था कि उन्हें दो फाइल को मंजूरी देने के बदले 300 करोड़ रुपये की रिश्वत पेशकश की गई थी, जिनमें से एक फाइल राष्ट्रीय स्वयंसेवक (आरएसएस) के नेता और दूसरी अंबानी से संबंधित थी.
सीबीआई ने पूर्व राज्यपाल द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर दर्ज भ्रष्टाचार के दो मामलों के संबंध में उनसे पूछताछ की है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई टीम ने इस सप्ताह की शुरुआत में उनकी टिप्पणियों का विवरण लिया. उन्होंने बताया कि मलिक का राज्यपाल के रूप में पांच साल का कार्यकाल चार अक्टूबर को समाप्त होने के बाद उनसे पूछताछ की गई.