![जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर, पुलवामा में दो गैर कश्मीरी नागरिकों की आतंकियों ने की हत्या, पुंछ में जारी मुठभेड़ में दो और जवान शहीद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/17/25406fbb09cd647b812af68745d71650_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर, पुलवामा में दो गैर कश्मीरी नागरिकों की आतंकियों ने की हत्या, पुंछ में जारी मुठभेड़ में दो और जवान शहीद
ABP News
पंपोर में शनिवार के दिन एनकाउंटर हुआ जिसमें दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया. वहीं एक ही दिन में, महज कुछ घंटों के भीतर, दो गैर-कश्मीरी नागरिकों की हत्या के बाद सियासत भी हो रही है.
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में पिछले 9 दिनों में 9 बड़े एनकाउंटर हुए हैं. जिनमें सुरक्षाबलों ने 13 आतंकियों को ढेर कर दिया है लेकिन नुकसान दोतरफा हो रहा है. पुंछ इलाके में 11 अक्टूबर से जो एनकाउंटर चल रहा है. उसमें दो JCO समेत 9 जवान भी शहीद हो गए हैं. सुरक्षाबल चुन-चुन कर आतंकियों का सफाया कर रहे हैं, जिससे आतंकी परेशान हो गए हैं. बौखलाए आतंकियों ने अब गैर कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है.
शनिवार को बुजदिल आतंकियों ने दो नागरिकों की जान ले ली. सागिर अहमद सहारनपुर के रहने वाले थे, जिन्हें आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया. वहीं अरविंद कुमार बांका के रहने वाले थे जिन्हें आतंकियों ने गोली मार दी. दोनों ही परिवारों में अब मातम पसरा है, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. किसी को समझ नहीं आ रहा कि अब करें तो क्या करें और कहें तो क्या कहें?