जम्मू कश्मीर: रोहिंग्या 'होल्डिंग सेंटर' में कोरोना संक्रमण, 53 क़ैदी पॉज़िटिव
BBC
प्रशासन का दावा-किसी की स्थिति गंभीर नहीं. रिश्तेदार चाहते हैं बुजुर्ग क़ैदियों की रिहाई
जम्मू-कश्मीर के कठुआ ज़िले में हिरासत में रखे गए 53 रोहिंग्या मुसलमान कोरोना संक्रमित हो गए हैं. ज़िले के हीरानगर के 'होल्डिंग सेंटर' यानी उपजेल में रखे गए बाक़ी रोहिंग्या मुसलमानों को संक्रमण से बचाने के लिए 'पॉज़िटिव' पाए गए लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है. संक्रमित पाए गए बुज़ुर्ग रोहिंग्या मुसलमानों के रिश्तेदार चाहते हैं कि उन्हें रिहाकर दिया जाए ताकि घर पर उनकी देखभाल हो सके. जम्मू में मार्च के पहले हफ़्ते में एक विशेष अभियान चलाया गया था. उसी दौरान इलाक़े में ग़ैर-क़ानूनी ढंग से रह रहे रोहिंग्या की शिनाख़्त कर उन्हें होल्डिंग सेंटर में भेजा गया था. कठुआ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक चौधरी ने बीबीसी को बताया, "बीते सप्ताह सामान्य जाँच के दौरान सेंटर के कुछ लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण नज़र आये थे जिसके बाद सोमवार से तीन दिन का कैंप लगाया गया और सेंटर में रह रहे लोगों की जाँच की गई." डॉ अशोक चौधरी ने बताया कि जाँच के दौरान 53 रोहिंग्या संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें सेंटर में ही अलग-अलग जगहों पर रखा गया है. उन्होंने ये भी बताया कि अप्रैल के पहले हफ़्ते में सेंटर में रखे गए 45 वर्ष से ऊपर की आयु वाले 58 रोहिंग्या लोगों को टीका भी लगाया गया था.More Related News