जम्मू-कश्मीर: राजौरी में LoC पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सेना ने की फायरिंग, तलाशी जारी
AajTak
जम्मू-कश्मीर के राजौर में Loc के पास एक संदिग्ध ड्रोन देखा गया है. सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते ही पाकिस्तानी क्वाडकॉप्टर को मार गिराने के लिए कम से कम चार राउंड फायरिंग की, लेकिन गोलीबारी की वजह से वह नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर लौट आया.
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास दो अलग-अलग स्थानों पर एक पाकिस्तानी ड्रोन और संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही देखी गई. इसके बाद भारतीय सेना के जवानों ने गोलीबारी की. एजेंसी के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि जहां सुंदरबनी के एक इलाके में ड्रोन की गतिविधि देखी गई है, वहीं रविवार और सोमवार की आधी रात के वक्त केरी (Keri) सेक्टर में कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधि देखी गई. इन गतिविधियों में शामिल लोगों को आतंकवादी माना जा रहा है.
भारतीय सेना ने की चार राउंड फायरिंग
अधिकारियों के मुताबिक सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते ही पाकिस्तानी क्वाडकॉप्टर को मार गिराने के लिए कम से कम चार राउंड फायरिंग की, लेकिन गोलीबारी की वजह से वह नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर लौट आया. केरी सेक्टर में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधि का पता चलने के बाद सैनिकों ने कुछ राउंड फायरिंग भी की, लेकिन वे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की ओर चले गए.
अधिकारियों ने कहा कि बड़े पैमाने पर तलाशी ली जा रही है, जिससे ये सुनिश्चित किया जा सके कि कोई ड्रोन न गिराया जाए और संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा इस तरह की कोई चीज ना छोड़ी जाए. मामले में अंतिम रिपोर्ट आने तक तलाशी ऑपरेशन जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें: 'कश्मीर का भी हो जाएगा गाजा जैसा हाल, अगर...,' राजौरी हमले के बाद बोले फारूक अब्दुल्ला
पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया था पाकिस्तानी घुसपैटिया
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने के संकेत मिल रहे हैं. आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार के आरोपों और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सर्वे के अनुसार बीजेपी को 50 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी 20 से कम सीटों पर सिमट सकती है.
दिल्ली दंगों के समय आम आदमी पार्टी की भूमिका पर सवाल उठे हैं. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पुलिस स्टेशन का दौरा किया था. भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगे कि वे दंगों के दौरान निष्क्रिय रहे. आम आदमी पार्टी ने अपने कोर वोटर मुस्लिम समुदाय का समर्थन खो दिया है. सर्वे के अनुसार, 83% मुस्लिम वोट आम आदमी पार्टी के पक्ष में थे, जो अब घटकर 20% रह गए हैं.
अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं. पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि 'AAP' छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हर किसी को 15-15 करोड़ रुपये देंगे.
अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी सदन में हंगामा कर रहा है. हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस बीच संसद परिसर में विपक्षी दलों के सांसदों ने प्रदर्शन किया. वे हाथों में तख्ती लिए नजर आए. इसपर लिखा था- बेड़ियों में हिंदुस्तान, नहीं सहेंगे ये अपमान. सांसद हाथ में हथकड़ी लेकर प्रदर्शन करते दिखे.