जम्मू कश्मीर: राजनीतिक दलों का आरोप- परिसीमन का मसौदा भाजपा कार्यालय में तैयार हुआ
The Wire
जम्मू कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रवींद्र रैना व पूर्व मंत्री शक्ति परिहार की परिसीमन संबंधी कथित बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद कांग्रेस और पीडीपी ने आरोप लगाया कि परिसीमन आयोग का मसौदा भाजपा नेताओं के निर्देश पर तैयार हुआ है. वहीं, रैना ने लीक ऑडियो को फ़र्ज़ी बताया है.
जम्मू: जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों ने शुक्रवार को भाजपा पर आरोप लगाया कि परिसीमन आयोग की रिपोर्ट का मसौदा उसके दफ्तर में तैयार किया गया. विपक्षी दलों ने यह आरोप भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना और पूर्व मंत्री शक्ति परिहार के बीच हुई कथित बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद लगाया.
भाजपा के विरोधी दलों ने एक ओर जहां आयोग के स्वतंत्र कामकाज पर संदेह जताया, तो दूसरी ओर भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के प्रमुख रैना ने इसे पार्टी के खिलाफ एक ‘साजिश’ करार दिया और दावा किया कि ऑडियो ‘गढ़ा हुआ और फर्जी’ है.
जम्मू कश्मीर कांग्रेस ने एक जांच की मांग करते हुए कहा कि लीक हुए ऑडियो ने उसके इस रुख की पुष्टि की है कि प्रशासन ने ‘परिसीमन रिपोर्ट उनके (भाजपा पार्टी) कार्यालय में तैयार की है.’
जम्मू कश्मीर कांग्रेस प्रमुख गुलाम अहमद मीर ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘यह देश के संवैधानिक और स्वायत्त स्वतंत्र संस्थानों की स्वायत्तता के खिलाफ है और उसके स्वतंत्र कामकाज पर आक्षेप के समान है.’