जम्मू कश्मीर में BJP को रोकने के लिए उमर अब्दुल्ला ने सुझाया ये प्लान
ABP News
सुप्रीम कोर्ट के जम्मू कश्मीर में धारा 370 को निरस्त करने, राज्य के विभाजन, परिसीमन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई शुरू करने की सुप्रीम कोर्ट की स्वीकृति का उमर अब्दुल्ला ने स्वागत किया है.
नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और उसके सहयोगियों को सत्ता से दूर रखने के लिए गुप्कर गठबंधन (पीएजीडी) को जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव संयुक्त रूप से लड़ने चाहिए. हालांकि उन्होंने इसे अपनी निजी राय करार दिया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई मुझसे पूछता है तो मैं सुझाव दूंगा कि पीएजीडी को बीजेपी और उनकी ए और बी टीमों को दूर रखने के लिए आगे के चुनावों में एक साथ जाना चाहिए.
उमर ने कहा कि यह उनकी निजी राय है लेकिन अंतिम फैसला पीएजीडी को ही करना है. वहीं सुप्रीम कोर्ट के जम्मू कश्मीर में धारा 370 को निरस्त करने, जम्मू-कश्मीर के विभाजन और उसके परिसीमन को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई शुरू करने की सुप्रीम कोर्ट की स्वीकृति का उमर अब्दुल्ला ने स्वागत किया है.