जम्मू-कश्मीर में 11 जगहों पर NIA ने की छापेमारी, आतंकी बासित अहमद डार के ठिकानों पर भी रेड
ABP News
यह छापेमारी एनआईए द्वारा घोषित किए गए 10 लाख रुपये के इनामी आतंकवादी बासित अहमद डार के ठिकानों पर भी की गई.
आतंकी संगठन टीआरएफ कमांडर सज्जाद गुल के मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने आज जम्मू कश्मीर में 11 स्थानों पर छापेमारी की. यह छापेमारी एनआईए द्वारा घोषित किए गए 10 लाख रुपये के इनामी आतंकवादी बासित अहमद डार के ठिकानों पर भी की गई.
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के एक आला अधिकारी ने बताया कि आज की छापेमारी द रेसिस्ट फ्रंट (टीआरएफ) के कमांडर सज्जाद गुल आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी कमांडरों के मामले में की गई. इस मामले में आरोप है कि इन लोगों ने मिलकर जम्मू कश्मीर के युवाओं को ब्रेनवाश करने की कोशिश की, उन्हें अलग अलग तरीके से भड़काया और जिहाद करने के लिए प्रेरित किया. एनआईए की आज की छापेमारी श्रीनगर में दो स्थानों पर बारामूला में एक स्थान पर अवंतीपुरा में एक स्थान पर बदगाम और कुलगांम में 1-1 जगह पर की गई.