![जम्मू-कश्मीर में होंगे चुनाव? केंद्र सरकार राजनीतिक दलों से शुरू कर सकती है बात: सूत्र](https://c.ndtvimg.com/2020-12/sup4ecig_farooq-abdullah-mehbooba-mufti-afp-october-2020_650x400_23_December_20.jpg)
जम्मू-कश्मीर में होंगे चुनाव? केंद्र सरकार राजनीतिक दलों से शुरू कर सकती है बात: सूत्र
NDTV India
उधर, जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को बहाल करने में मदद करने के लिए गठित सात-पक्षीय गठबंधन गुप्कर एलायंस या PAGD ने बातचीत में शामिल होने के संकेत दिए हैं. नेशनल कांफ्रेंस ने कहा है कि वह परिसीमन प्रक्रिया में शामिल हो सकती है.
जम्मू-कश्मीर में चुनाव से जुड़ी राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करने और राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए केंद्र सरकार राज्य के राजनीतिक दलों के साथ बातचीत शुरू कर सकती है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. हालांकि अभी तक इस बावत कोई औपचारिक आमंत्रण नहीं मिला है. उधर, जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को बहाल करने में मदद करने के लिए गठित सात-पक्षीय गठबंधन गुपकर एलायंस या PAGD ने बातचीत में शामिल होने के संकेत दिए हैं. नेशनल कांफ्रेंस ने कहा है कि वह परिसीमन प्रक्रिया में शामिल हो सकती है.More Related News