'जम्मू-कश्मीर में हुआ विकास, आतंकवादी घटनाओं में आई बड़ी गिरावट' सरकार ने लोकसभा में दी पूरी जानकारी
ABP News
आंकड़े देते हुए मंत्री ने निचले सदन को मंत्री ने बताया कि घुसपैठ की घटनाएं साल 2014 में 143 से घटकर 2021 में केवल 31 रह गई हैं. आतंकवादी घटनाएं भी साल 2018 में 417 से घटकर 2021 में 229 हो गई हैं
केंद्र सरकार ने मंगलवार को लोकसभा को सूचित किया कि जम्मू-कश्मीर में काफी सुधार हुआ है और क्षेत्र में आतंकवादी घटनाओं में उल्लेखनीय गिरावट आई है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक लिखित जवाब के जरिए एलान किया है कि प्रधानमंत्री विकास पैकेज 2015 के तहत 15 विभिन्न मंत्रालयों से संबंधित 53 में से 25 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं या पूरी होने की कगार पर हैं.
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता कुंवर दानिश अली द्वारा पूछे गए एक सवाल, क्या जम्मू-कश्मीर में स्थिति अभी भी सामान्य नहीं है? के जवाब में मंत्री ने कहा, सरकार ने आतंकवादियों के खिलाफ सक्रिय अभियानों के साथ एक मजबूत सुरक्षा और खुफिया ग्रिड स्थापित किया है. इसलिए, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति में काफी सुधार हुआ है और सीमापार से आतंकवादी घटनाओं और आतंकवादियों की घुसपैठ में उल्लेखनीय गिरावट आई है.