![जम्मू कश्मीर में सियासी हलचल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक को लेकर दूसरे दिन भी राजनीतिक दलों में चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/21/55cf28f5df8e8f650e2a30067b0f649f_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जम्मू कश्मीर में सियासी हलचल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक को लेकर दूसरे दिन भी राजनीतिक दलों में चर्चा
ABP News
जम्मू-कश्मीर में 24 जून को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय बैठक को लेकर सरगर्मी काफी बढ़ गई है. राज्य के सभी क्षेत्रीय दलों ने लगातार दूसरे दिन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय बैठक को लेकर चर्चा की है.
श्रीनगरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 24 जून को होने वाली सर्वदलीय बैठक को लेकर जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) सहित मुख्यधारा के सभी क्षेत्रीय दलों के भीतर सोमवार को लगातार दूसरे दिन गहन राजनीतिक विचार-विमर्श जारी रहा. वहीं, गुपकर जन घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) की मंगलवार को बैठक बुलाई गई है. जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त होने के बाद मुख्यधारा के छह दलों ने पीएजीडी का गठन किया था. प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर चर्चा करने के लिए पीएजीडी के नेता मंगलवार को नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के आवास पर बैठक करेंगे. पीडीपी ने जहां अपनी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को बैठक में शामिल होने के बाबत अंतिम निर्णय लेने का अधिकार दिया है. वहीं, गठबंधन बैठक के बाद संयुक्त रणनीति के साथ सामने आ सकता है.More Related News