जम्मू-कश्मीर में रोहिंग्याओं की बस्ती हटाने का नहीं है ये वीडियो
The Quint
Fact Check। जम्मू-कश्मीर में रोहिंग्याओं की बस्ती हटाने का नहीं है ये वीडियो। वीडियो में प्रशासन अवैध निर्माण गिराता दिख रहा है। This video is not about demolishing Rohingya settlement in Jammu and Kashmir। Administration is demolishing encroachment।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें कुछ अधिकारी जेसीबी मशीनों से आधे-अधूरे बने मकानों और संरचनाओं को गिराते हुए दिख रहे हैं. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में "रोहिंग्या मुसलमानों" के घर गिराए जा रहे हैं.वीडियो के साथ शेयर किए जा रहे टेक्स्ट के मुताबिक, ये अभियान "रोशनी एक्ट" के तहत चलाया गया है. हालांकि, हमने पाया कि वीडियो में दिख रहे विजुअल का रोहिंग्याओं से कोई संबंध नहीं है.क्विंट की वेबकूफ टीम से जम्मू और कश्मीर लेक्स एंड वाटरवेज डेवलपमेंट अथॉरिटी (Lakes & Waterways Development Authority) के इनफोर्समेंट ऑफिसर (डिप्टी एसपी) अब्दुल अजीज कादरी ने बताया कि विभाग, क्षेत्र में अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाने के लिए ये अभियान चलाता है.दावावीडियो शेयर कर लिखा जा रहा है, “जम्मू कश्मीर में रोहिंग्या जेहादियों की रोशनी एक्ट के तहत बसाई गई बस्ती उखाड़ी जा रही है |”पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)इस पोस्ट को आर्टिकल लिखते समय तक 10 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये वीडियो इसी दावे के साथ फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.फेसबुक पर भी काफी शेयर किया गया है ये दावा(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)ADVERTISEMENTपड़ताल में हमने क्या पायाहमने InVid के गूगल क्रोम एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उन पर रिवर्स इमेज सर्च करके देखा. हमें यूट्यूब पर 5 जून को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. इसे Fast Kashmir नाम के चैनल ने अपलोड किया था.वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि ये लेक्स ऐंड वाटरवेज डेवलपमेंट अथॉरिटी का चलाया एक अभियान था.ये वीडियो 5 जून को अपलोड किया गया था(सोर्स: स्क्रीनशॉट/यूट्यूब)इस वायरल वीडियो में Jammu Links News का लोगो था. इसलिए, हमने उनका यूट्यूब चैनल ढूंढा और पाया कि ये वीडियो 5 जून को अपलोड किया गया था.वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया था कि लेक्स ऐंड वाटरवेज डेवलपमेंट अथॉरिटी ने अपने इनफोर्समेंट विंग के माध्यम से लश्करी मोहल्ला, दोजी मोहल्ला, बुरझामा और निशात क्षेत्रों में कई अवैध निर्माणों को गिराया.हमें इस घटना पर और भी कई रिपोर्ट्स और वीडियो मिले. जिनमें बताया गया था कि कोविड महामारी के दौरान अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवा...More Related News