जम्मू कश्मीर में मेहरबान हुआ मौसम, कुछ इलाकों में हुई बारिश तो कहीं बर्फबारी के आसार
ABP News
मौसम विभाग ने कहा कि शुक्रवार को राज्य में बारिश होने की संभावना बहुत कम है. हालांकि कुपवाड़ा में माखैल, केरन और बांदीपुर जिले के गुरेज में ताजा बर्फबारी हुई है.
जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से जलाने वाली गर्मी पड़ रही है. वहां पर लगातार शुष्क मौसम बना हुआ है. हालांकि इस जलाती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने सुखद भविष्यवाणी की है. उनके अनुसार घाटी में फिर से तापमान में गिरावट देखी गई है. वहीं उत्तर और मध्य कश्मीर के कई इलाकों में उन्होंने ताजा हिमपात होने की बात कही है. वहीं घाटी के अन्य हिस्सों में बारिश की जानकारी दी है.
आपको बता दें कि गुरुवार 21 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में बारिश और गरज के साथ मौसम में खराबी देखी गई है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में बारिश, गरज और तेज हवाओं के साथ खराब मौसम की भविष्यवाणी की है.
More Related News