जम्मू कश्मीर में भारी बारिश के कारण तबाही, उफनते हुए नाले में छलांग मारकर बशीर ने बचाई तीन लोगों की जान
ABP News
बुधवार शाम को तेज बारिश के बाद मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के बीच से बहने वाले सिंध नाले में पानी बड़ी तेजी के साथ बढ़ गया और नदी ने एक विकराल रूप ले लिया.
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में एक तरफ भारी बारिश और फ्लैशफ्लड ने तबाही मचा राखी है तो वहीं एक ऐसी तस्वीर भी सामने आई है जो इंसानी जज्बे और हिम्मत की मिसाल बन गई है. बुधवार शाम को तेज बारिश के बाद मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के बीच से बहने वाले सिंध नाले में पानी बड़ी तेजी के साथ बढ़ गया और नदी ने एक विकराल रूप ले लिया. इसी सैलाबी पानी में नदी के बीच में लकड़ी लेने गए तीन युवा फंस गए, जो हर गुजरते पल के साथ मौत के करीब जा रहे थे. पुलिस और SDRF की टीम भी मौके पर पहुंच गए थे लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि कोई भी इसको पार करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. मजबूर होकर पुलिस ने इलाके के एक जियाले बशीर अहमद मीर को खबर भेज दी. बशीर कुछ ही समय में मौके पर पहुंचा और फिर क्या था. बशीर ने आते ही उफनते हुए नाले में छलांग मार दी और उफनते पानी के साथ जंग करते हुए दूसरे किनारे पर पहुंच गया.More Related News